*‼️ सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें ‼️*

*‼️ सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें ‼️*

*📜17- मई- बुधवार📜*

‼️‼️‼️‼️‼️👁️👁️‼️‼️‼️‼️‼️

*1* कर्नाटक के मुख्यमंत्री का ऐलान आज, बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक बुलाएंगे खड़गे, सिद्धारमैया का नाम लगभग फाइनल

*2* सिद्धारमैया को मिला राहुल गांधी का समर्थन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शिवकुमार से आगे?

*3* पीएम मोदी 18 मई को करेंगे अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो और नॉर्थ एवं साउथ ब्लॉक में बनने वाले राष्ट्रीय संग्रहालय के वर्चुअल वॉकथ्रू का उद्घाटन

*4* मणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सरकार स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी; मैतेई आरक्षण के खिलाफ अब तक 3 याचिकाएं दाखिल हो चुकीं

*5* धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन की अमेरिकी रिपोर्ट को भारत सरकार ने किया खारिज

*6* विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ”हमें अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की रिपोर्ट जारी होने के बारे में जानकारी है. अफसोस की बात है कि इस तरह की रिपोर्ट्स अब भी गलत सूचना और गलत समझ पर आधारित हैं.

*7* सहप्रभारी निजामुद्दीन बोले- पायलट मजबूत स्तंभ, जल्द फैसला करेंगे खड़गे, अधीर रंजन ने कहा- गहलोत का कोई मुकाबला नहीं, पायलट को जो करना है करने दीजिए

*8* शिवसेना के 16 नहीं 54 विधायकों पर होगा फैसला, विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर बोले- नियमों के तहत दूंगा निष्पक्ष निर्णय
*9* केरल में 4 दिन देरी से पहुंचेगा मानसून, 5 जून तक दस्तक दे सकता है; इस साल सामान्य बारिश का अनुमान

*10* आज उत्तर भारत में चलेगी धूल भरी आंधी, राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी- मानसून आने में देरी

*11* IPL 2023: मुंबई के खिलाफ 5 रनों की करीबी जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब 15 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

🛕🛕🛕🛕🛕👁️👁️🛕🛕🛕🛕🛕

*सोना – ८०७= ६०,२२९*
*चांदी – ८२७= ७२,५७५*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *