आज की 100 बड़ी खबरें।

28 October 2024 की 100 खबरें

*1* मन की बात का 115वां एपिसोड, डिजिटल अरेस्ट पर PM बोले- फ्रॉड कॉल आने पर रुको, सोचो और फिर एक्शन लो

*2* आत्मनिर्भरता हमारी नीति ही नहीं, हमारा जुनून भी’; मन की बात में बोले पीएम मोदी

*3* मन की बात’ के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने हर युग में कुछ चुनौतियों का सामना किया है। आज मन की बात में मैं दो ऐसे महानायकों की चर्चा करूंगा जिनमें साहस और दूरदर्शिता थी। देश ने उनकी 150वीं जयंती मनाने का फैसला किया है। 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी। इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी।

*4* बहुत साल नहीं हुए, सिर्फ 10 साल पहले की बात है, तब अगर कोई कहता था कि भारत में कोई जटिल तकनीक विकसित की जा रही है तो कई लोगों को विश्वास नहीं होता था, तो कई उपहास उड़ते थे। लेकिन आज वही लोग, देश की सफलता को देखकर अचंभे में रहते हैं। आत्मनिर्भर हो रहा भारत हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है- पीएम मोदी

*5* ‘सीमा पार घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति आ सकती है’, अमित शाह बोले- हम इसे रोकेंगे

*6* अमित शाह ने कहा कि ‘क्षेत्र में शांति स्थापित करने में भू पत्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब सीमा पार लोगों की वैध आवाजाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, तो आवाजाही के अवैध तरीके सामने आते हैं, जिसका असर देश की शांति पर पड़ता है।

*7* भाजपा के साथ मतभेद की बात को RSS ने किया खारिज, राहुल को बातचीत के लिए किया आमंत्रित

*8* विदेश मंत्री जयशंकर बोले: चीन के साथ भरोसा बहाली और मिलकर काम करने में लगेगा वक्त, भारत अपनी बात पर कायम

*9* ‘मथुरा में अयोध्या जैसा कुछ करने की जरूरत नहीं’, कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर बोले RSS के दत्तात्रेय होसबाले

*10* जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर केंद्र सहमत, संसद के विंटर सेशन में प्रस्ताव लाया जाएगा; लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा

*11* CJI बोले- सरकार के प्रमुख से मिलना डील होना नहीं, वे न्यायपालिका के लिए बजट देते हैं, अगर लेटर पर निर्भर रहेंगे तो काम नहीं होगा

*12* मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में नौ लोग घायल, कई की हालत गंभीर,दिवाली और छठ के त्योहारों के मद्देनजर अपने पैतृक स्थानों पर जाने की योजना बना रहे बड़ी संख्या में लोग बांद्रा टर्मिनस पहुंचे थे, जहां अनारक्षित ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लाए जाने के दौरान कई यात्री उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़े।

*13* मुंबई के बांद्रा हादसे पर राजनीति तेज, विपक्ष ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल,डबल इंजन सरकार में जंगलराज,बुलेट ट्रेन की बात करते हैं, जमीनी हकीकत नहीं समझते

*14* एमवीए में सीट बंटवारे पर राहुल नाराज; पटोले का उद्धव को पत्र, प्रत्याशी घोषित करने पर आपत्ति जताई

*15* शिवसेना-उद्धव गुट की तीसरी लिस्ट में 5 नाम, अब तक 85 उम्मीदवारों का ऐलान, MVA में 288 में से 223 कैंडिडेट घोषित

*16* शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान, कंपनियों के तिमाही नतीजों से लेकर FII-DII फ्लो तक; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*17* ईरान पर हमले में इजराइली महिला फाइटर पायलट शामिल थीं, 1600 किमी दूर बैलिस्टिक मिसाइल ठिकाने तबाह किए; अमेरिका बोला- पलटवार की भूल न करें

*18* ईरान- इजरायल में छिड़ने वाला है महासंग्राम? US की चेतावनी के बावजूद ईरान पीछे हटने को तैयार नहीं

*सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 के मुख्य सामाचार*

🔸J&K : राज्य में बड़े आतंकी हमले की आशंका, राजौरी इलाके में संदिग्ध दिखने पर सुरक्षा बलों ने घेरा

🔸इसराइल के हमले के बाद ईरान की दुविधा- कमज़ोर दिखे या तनाव बढ़ने का जोखिम ले

🔸इजराइली हमले पर ईरान की तीखी प्रतिक्रिया, खामेनेई ने कहा – दुश्मन नहीं जनता हमारी ताकत

🔸मिथुन चक्रवर्ती ने किया दावा- 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद बंगाल की गद्दी भाजपा की होगी

🔸महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना शिंदे गुट ने उद्धव के बेटे आदित्य के खिलाफ सांसद मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा

🔸चीन पर बोले जयशंकर- देपसांग और डेमचोक में सैनिकों की वापसी पहला कदम, तनाव कम करना अगला कदम

🔸लखनऊ में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस अधिकारी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

🔸तिरुपति में 2 होटलों को बम की धमकी:3 दिन में 11 होटल्स को फर्जी ईमेल मिले; लखनऊ में भी 9 होटल को फेक थ्रेट

🔸हरियाणा में हरिद्वार से बड़ा आचार्यकुलम बनेगा:स्वामी रामदेव का ऐलान; CM बोले-हरसंभव मदद देंगे, योगगुरु ने सैनी को बताया नायाब

🔸शाह बोले- 2026 में बंगाल में सरकार बनाएंगे:यहां रवींद्र संगीत की जगह बमों की आवाजें; हमारी 2 सीटें थी, तब भी लक्ष्य 370 हटाना था

🔸राजधानी में घुटने लगा दम : स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, आज से और बिगड़ेंगे हालात; AQI 400 के पार

🔸Gujarat: आज पीएम मोदी स्पेनिश समकक्ष के साथ आएंगे वडोदरा, गुजरात को मिलेगी विमान फैक्टरी समेत करोड़ो की सौगात

🔸Russia-Ukraine: रूस ने यूक्रेन के ठिकानों पर 1100 बम दागे, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया निर्देशित हवाई हमला

🔸Leh: लद्दाख की सूरू घाटी विश्व के शीर्ष 25 पर्यटन स्थलों में शामिल, यहां देखें संस्कृति और प्रकृति की जुगलबंदी

🔸ईरान में दिखे तबाही के निशान, सैटेलाइट से खुलासा, खुफिया परमाणु अड्डा भी नेस्तनाबूद!

🔸भारत को महाशक्तिशाली बॉम्बर Tu-160M देने को तैयार रूस, एक बार में 12000 किमी दूरी, ताकत कर देगी हैरान

🔸’आत्मनिर्भर भारत अभियान एक जन-आंदोलन बनता जा रहा’, ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी

🔸Mumbai : बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

🔹विमेंस क्रिकेट- न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को हराया:सीरीज 1-1 से बराबर; कप्तान डिवाइन ने 79 रन बनाए और 3 विकेट लिए

28/10/2024 के मुख्य समाचार 💎*

▪️नई दिल्ली: तालिबान ने पाकिस्तान में किए ताबड़तोड़ आतंकी हमले, 15 सुरक्षाबलों की मौत

▪️PM मोदी ने रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन को तोहफे में दी झारखंड की सोहराई पेटिंग.

▪️केंद्र में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने पर सहमति बन गई है। वहीं, लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा.

▪️सरकार DAP खाद का सही समाधान करे अन्यथा किसान लोग उग्र हो सकते हैं- बड़े आंदोलन कि और चेतावनी

▪️जयपुर: 2 सीटों पर बागियों ने कांग्रेस की बढ़ाई मुश्किल! मनाने में जुटी कांग्रेस; क्या मानेंगे नरेश

▪️America ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को भेजा वापस, स्पेशल चार्टर्ड विमान से लौटे वतन

▪️रेलवे ने दी पटाखों के साथ रेल यात्रा नही करने की चेतावनी,संदिग्धों पर नजर

▪️पंजाब की महिलाओं के लिए खुशखबरी जल्द खाते में आएंगे 1100 रुपये, सीएम भगवंत मान ने बताया अगला मिशन

▪️बांग्लादेश में हिंदुओं की रोजी-रोटी पर वार! मुस्लिम कट्टरपंथी दे रहे धमकी- नौकरी छोड़ों वरना मार देंगे

▪️हिमाचल में एक ही गांव के 5 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त खाई में गिरी कार

▪️दिल्ली के पालिका बाजार से दो चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद, दुकानदार गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

▪️चंडीगढ़ पुलिस में ASI के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख 74 हजार रुपए ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार.

▪️मन की बात का 115वां एपिसोड:डिजिटल अरेस्ट पर PM बोले- फ्रॉड कॉल आने पर रुको, सोचो और फिर एक्शन लो..!

▪️बिहार: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे पटना में जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए.

▪️इज़रायली रक्षा बलों ने ट्वीट किया,”हिज़्बुल्लाह के बिंट जेबिल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफ़र मटोक को इज़रायल वायु सेना(IAF) के हमले में मार गिराया गया.

▪️दिल्ली: डिस्लेक्सिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक्ट 4 डिस्लेक्सिया अभियान के तहत इंडिया गेट को लाल रंग की लाइट से जगमगाया गया.

▪️दिल्ली: दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वायड, BDS(बम निरोधक दस्ता), क्राइम टीम, PCR, केंद्रीकृत दुर्घटना एवं आघात सेवा (CATS) और दिल्ली अग्निशमन सेवा ने दिवाली और छठ पूजा के सीजन से पहले मॉक ड्रिल किया.

▪️हरिद्वार, उत्तराखंड: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और योग गुरु बाबा रामदेव 12वें आचार्यकुलम वार्षिक समारोह में शामिल हुए.

▪️उज्जैन, मध्य प्रदेश: मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन किए.

▪️तमिलनाडु: अभिनेता विजय विलुप्पुरम जिले के विक्रवंडी इलाके में अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम के पहले सम्मेलन में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों का अभिवादन किया.

▪️उज्जैन,मध्य प्रदेश: मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन किए.

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े पर चिंता जताई है. कल अपने मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया।

*मन की बात की मुख्य बातें*
(ए) पीएम मोदी ने दो महान नायकों, सरदार पटेल और भगवान बिरसा मुंडा की विरासतों के बारे में बात की, उनकी 150वीं जयंती के लिए साल भर चलने वाले समारोहों की घोषणा की।

(बी) प्रधान मंत्री ने एक पीड़ित और एक धोखेबाज के बीच एक रिकॉर्ड की गई बातचीत साझा की, जिसमें बताया गया कि कैसे घोटालेबाज डर पैदा करने और व्यक्तिगत जानकारी निकालने के लिए पुलिस, सीबीआई या नारकोटिक्स अधिकारियों के रूप में पेश आते हैं।

(सी) विश्व एनीमेशन दिवस’ कल मनाया जा रहा है। अपने संबोधन के दौरान, प्रधान मंत्री ने दुनिया में एनीमेशन उद्योग में भारत के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डाला।

(डी) प्रधान मंत्री ने नागरिकों से सोशल मीडिया पर आत्मनिर्भर भारत के उदाहरण साझा करने का आग्रह किया।

(e) पीएम मोदी ने बढ़ते फिट इंडिया मूवमेंट की सराहना की. उन्होंने लोगों से #FitIndia का उपयोग करके सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस दिनचर्या साझा करने को कहा।

(एफ) पीएम ने इस त्योहारी सीजन में भारतीय निर्मित उत्पादों का समर्थन करके सभी को वोकल फॉर लोकल मंत्र को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

2. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा, भारत में जल्द ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होगा। गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 17वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए।

3. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल लैंड पोर्ट पर एक नवनिर्मित यात्री टर्मिनल और ‘मैत्री द्वार’ नामक कार्गो गेट का उद्घाटन किया। राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित पेट्रापोल का क्रॉसिंग दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भूमि बंदरगाह है।

4. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री नारायणन 1997 से 2002 तक भारत के 10वें राष्ट्रपति रहे। उन्होंने 27 अक्टूबर 1992 से 24 जुलाई 1997 तक भारत के नौवें उपराष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया।

5. कश्मीर घाटी में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्रीनगर के राजभवन में राष्ट्रीय एकता दिवस, रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम और जम्मू-कश्मीर यूटी स्थापना दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

6. चक्रवात ‘दाना’ के तटीय ओडिशा से टकराने से 1.75 लाख हेक्टेयर फसल क्षतिग्रस्त हो गई।

7. भारतीय रेलवे ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए एक संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शुरू की है। एसओपी के तहत देशभर के करीब 262 स्टेशनों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट स्थापित की जानी है. रेलवे ट्रेनों में यात्रा करने वाली अकेली महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मेरी सहेली भी चला रहा है।

8. सरकार ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि चालू वर्ष की पहली छमाही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजी) के तहत ग्रामीण रोजगार में 16% की गिरावट आई है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा कि एमजीएनआरईजी योजना एक मांग आधारित योजना है और चालू वित्तीय वर्ष अभी भी जारी है, इसलिए व्यक्ति दिवस सृजन का सटीक लक्ष्य तय करना संभव नहीं है।

9. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, राज्य के युवाओं ने अपनी प्रतिभा और कौशल से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। वह पानीपत के हुडा मैदान में मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पहले एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

10. 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है.

11. तेलंगाना सरकार का दिवाली उपहार: मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों को एक लंबित महंगाई भत्ता जारी करने और दिवाली से प्रति विधानसभा क्षेत्र में 3,500 आवास इकाइयों को मंजूरी देने का फैसला किया है। कैबिनेट ने हैदराबाद मेट्रो रेल के विस्तार, सड़क विकास और प्रमुख जलाशयों से गाद हटाने सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी मंजूरी दी।

12. वडोदरा में भारत की पहली निजी विमान निर्माण सुविधा सितंबर 2026 में पहला भारत-निर्मित C295 विमान तैयार करेगी।

13. ‘तुलसी’ (पवित्र तुलसी) का पौधा, हालांकि भगवान कृष्ण का पसंदीदा प्रसाद है, उच्च स्तर के कीटनाशकों की उपस्थिति के कारण केरल के त्रिशूर में प्रसिद्ध गुरुवयूर श्री कृष्ण मंदिर में प्रतिबंध का सामना कर रहा है। कई मंदिर कर्मचारी अक्सर ‘तुलसी’ को संभालने के कारण एलर्जी और खुजली जैसी समस्याओं की शिकायत करते थे, जिसके कारण मंदिर के अधिकारियों को भक्तों को ‘तुलसी’ चढ़ाने से बचने की सलाह देनी पड़ी।
××××××××××××××××××
*कानूनी रिपोर्ट*
××××××××××××××××××

1. पंजाब पुलिस ने प्रमुख ड्रग भंडाफोड़ में 105 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने अमृतसर में दो लोगों को गिरफ्तार किया और 6 पिस्तौल के साथ हेरोइन और लगभग 32 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलोग्राम डीएमआर जब्त किया।

2. तेलंगाना पुलिस ने अपनी विशेष पुलिस (टीजीएसपी) बटालियन के 39 कर्मियों को आचरण का उल्लंघन करने और रैंकों के भीतर आंदोलन के लिए उकसाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कांस्टेबलों को अनुचित व्यवहार करते पाया गया।

3. 26 अक्टूबर, 2024 को मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले में प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो कैडरों को गिरफ्तार किया गया था। व्यक्तियों की पहचान एन प्रियो सिंह और एस देवजीत सिंह के रूप में की गई, दोनों की उम्र 21 वर्ष थी, उन्हें एक टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। सीमा स्तंभ संख्या 87 के पास असम राइफल्स और बाद में पल्लेल पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

“”””””””” *दुर्घटनाएँ* “”””””””

मुंबई में कल सुबह बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ की घटना हुई. प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर भीड़भाड़ के कारण हुई इस घटना में नौ यात्री घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जांच चल रही है.
××××××××××××××××××
*वित्त*
××××××××××××××××××
 *USD* ₹ 84 (लगभग)
💷 *जीबीपी* ₹109(लगभग)
€ *यूरो* : ₹ 91(लगभग)
*🇨🇳युआन ¥* : ₹12
************************
*बीएसई सेंसेक्स*
79,402.29 −662.87 (0.83%)🔻

*निफ्टी*
24,180.80 −218.60 (0.90%)🔻
***********************
*वित्तीय राजधानी मुंबई में दरें*

*सोना* : ₹ 79,500/ 10 ग्राम (24 कैरट)

*चांदी* : ₹ 1,02,000/किग्रा

1. एक्सिस बैंक ने आधिकारिक तौर पर 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2027 तक प्रभावी तीन साल के नए कार्यकाल के लिए अमिताभ चौधरी को अपने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त करने की घोषणा की है।

2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) ने जून तिमाही के दौरान विकास में उल्लेखनीय कमी का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत के लिए अपने विकास पूर्वानुमान को संशोधित कर 6.9-7.1% कर दिया है। इस मंदी को आदर्श आचार संहिता के कार्यान्वयन के कारण शुद्ध निर्यात में महत्वपूर्ण संकुचन और सरकारी खपत में कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

3. सरकार ने नई ‘तरुण प्लस’ श्रेणी की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत मुद्रा ऋण की सीमा को 10 लाख रुपये से दोगुना कर 20 लाख रुपये कर दिया है। इस बदलाव की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने जुलाई 2024 के बजट भाषण में की थी।
××××××××××××××××××
*मनोरंजन समाचार*
××××××××××××××××××

1. भूल भुलैया 3 दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर 2024 को नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित है। दुनिया भर में नाटकीय वितरण अधिकार एए फिल्म्स द्वारा हासिल किए गए थे। वितरक अनिल थडानी ने फिल्म के लिए सिंगल स्क्रीन सुरक्षित कर ली है। अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी हैं।

2. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल पेजेंट विजेता की घोषणा एक दिन पहले की गई थी, लेकिन यह एक अप्रत्याशित कारण से ध्यान खींच रही है – मंच पर और बाहर टीम म्यांमार द्वारा किया गया हंगामा। भारत की राचेल गुप्ता ने इस साल सौंदर्य प्रतियोगिता का ताज जीता और 12वीं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल और भारत की पहली विजेता बनीं। हालाँकि, सोशल मीडिया पर कई वीडियो इस आयोजन के एक अलग पक्ष को चित्रित करते हैं: दूसरे उपविजेता थाए सु न्येन को मंच से नीचे उतरते ही प्रतियोगिता निदेशक द्वारा उनका मुकुट और सैश उतार दिया गया।
××××××××××××××××××
*रक्षा समाचार*
××××××××××××××××××

1. भारतीय सेना की सबसे बड़ी लड़ाकू शाखा इन्फैंट्री के योगदान को स्वीकार करने के लिए कल इन्फैंट्री दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन 1947 में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई क्षेत्र में सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन की ऐतिहासिक लैंडिंग की याद दिलाता है, जो उनकी गौरवशाली विरासत की शुरुआत का प्रतीक है।

2. एस4* एसएसबीएन की सफलता के बाद भारत प्रति उप 2.4 बिलियन डॉलर की अनुमानित लागत के साथ चार 13,000 टन के एस5-क्लास एसएसबीएन बनाने की तैयारी में है।

3. भारत 15 एयरबस सी-295 समुद्री गश्ती विमानों की खरीद तेजी से करने के लिए तैयार है, जिसका उद्देश्य भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की निगरानी क्षमताओं को बढ़ाना है। यह पहल रक्षा मंत्रालय की हालिया मंजूरी के बाद हुई है, जिसमें नौसेना के लिए नौ और तटरक्षक बल के लिए छह विमानों की योजना की रूपरेखा तैयार की गई है।

भारत का पहला C-295 विमान सितंबर 2026 में वडोदरा सुविधा से बाहर आने के लिए तैयार है।

4. दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने भारत के रक्षा उद्योग में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। पुणे में डीआरडीओ के निदेशकों के सम्मेलन में बोलते हुए, उन्होंने भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सशस्त्र बलों, वैज्ञानिक समुदाय, निजी उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।

5. 27 अक्टूबर, 2024 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर एक समारोह के दौरान देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पैदल सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। 78वाँ शौर्य दिवस।

6. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 अक्टूबर 2024 को चीन सीमा के साथ अरुणाचल प्रदेश के तवांग में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए तैयार हैं। इस यात्रा का उद्देश्य सैनिकों के बीच मनोबल बढ़ाना और क्षेत्र में चीन की विस्तारवादी नीतियों का जवाब देना है।
××××××××××××××××××
✈ *अंतर्राष्ट्रीय समाचार*
××××××××××××××××××

1. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ आज से भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी बेगोना गोमेज भी होंगी।

2. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज़ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और आज वडोदरा में सी-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन भी करेंगे।

3. रूस के कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उन्होंने आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। डॉ. जयशंकर ने यह भी घोषणा की कि भारत और चीन जल्द ही लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त फिर से शुरू करेंगे, अप्रैल 2020 में सीमा गतिरोध की शुरुआत से पहले की व्यवस्था को बहाल करेंगे।

4. भारत की सांस्कृतिक विविधता के उत्सव में, भारतीय दूतावास के उद्घाटन ‘प्रवासी परिचय’ उत्सव ने सऊदी अरब में भारतीय प्रवासियों को सफलतापूर्वक एकजुट किया है। स्थानीय भारतीय संघों और विदेश मंत्रालय के डायस्पोरा एंगेजमेंट डिवीजन के साथ साझेदारी में शुरू किए गए सांस्कृतिक कार्निवल में 14 भारतीय राज्यों के 450 से अधिक कलाकार शामिल हुए।

5. भारत के चुनाव आयोग ने उज्बेकिस्तान के केंद्रीय चुनाव निकाय के साथ चुनावी सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ताशकंद यात्रा के दौरान औपचारिक रूप दिया गया, जहां वह 27 अक्टूबर को होने वाले आगामी चुनावों के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में काम कर रहे हैं।

6. भारत ने पड़ोस में अपनी ऊर्जा साझेदारी को जारी रखते हुए श्रीलंका में धार्मिक स्थानों पर सौर छत प्रणालियाँ सौंपी हैं।

सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और श्रीलंका सस्टेनेबल एनर्जी अथॉरिटी ने कोलंबो के चार प्रमुख धार्मिक स्थानों को सौर पैनल और अन्य सामग्री सौंपी। इनमें होकंदारा में एक बौद्ध मंदिर, श्री आंजनेयार मंदिर, सेंट एंथोनी चर्च और मुतवाल जुम्मा मस्जिद शामिल हैं।
××××××××××××××××××
🌎 *विश्व समाचार* 🌍
=================

1. बांग्लादेश में: डेंगू से छह और मौतें, 1,248 अस्पताल में भर्ती। फिलहाल देशभर के विभिन्न अस्पतालों में 3,984 मरीजों का इलाज चल रहा है। 1 जनवरी 2024 से अब तक डेंगू के कुल 56,911 मामले सामने आए हैं।

2. 🇵🇭फिलीपींस में, उष्णकटिबंधीय तूफान ट्रामी से मरने वालों की संख्या 90 तक पहुंच गई है, देश भर में भीषण बाढ़ और भूस्खलन के कारण 36 लोग अभी भी लापता हैं।

3. नेपाल में: जैज़मांडू संगीत महोत्सव का 20वां संस्करण काठमांडू घाटी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मेलजोल का जश्न मनाया जाएगा, पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा और स्थानीय लोगों को संगीत की विभिन्न शैलियों के बारे में शिक्षित किया जाएगा।

परंपरागत रूप से यह संगीत उत्सव तिहाड़ से पहले एक सप्ताह तक चलने वाला उत्सव है जो पूरे हिमालयी राष्ट्र के संगीत प्रेमियों को आकर्षित करता है। यह महोत्सव 30 अक्टूबर को संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, जर्मनी के अंतरराष्ट्रीय जैज़ बैंड और स्थानीय नेपाली बैंड द्वारा संगीत प्रेमियों के लिए जैज़ बजाने के साथ समाप्त होगा।
**********************
🚣🚴🏇🏊 *खेल*
**********************

🏏 *न्यूजीलैंड महिला भारत दौरा 2024: 24 अक्टूबर – 29 अक्टूबर।*

महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने अहमदाबाद में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 76 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए।

रविवार, 27 अक्टूबर 2024
दूसरा वनडे • अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
न्यूजीलैंड-महिलाएं
एनजेडडब्ल्यू : 259-9 (50)
भारत-महिला
आईएनडीडब्ल्यू: 183 (47.1)
*न्यूजीलैंड महिला टीम 76 रनों से जीती*

2. *जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2024,* भारत के स्टार शटलर सुकांत कदम ने टोक्यो में अपने साथी दिनेश राजैया के साथ पुरुष एकल में स्वर्ण पदक और पुरुष युगल में रजत पदक जीता। एकल फाइनल में, सुकांत ने साथी भारतीय शटलर तरूण का सामना किया और 21-12, 21-10 की जोरदार जीत के साथ मैच पर अपना दबदबा बनाया।

3. स्क्वैश में, आकांक्षा सालुंखे ने फ्रांस में कूज़िक्स 2024 के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय महिला ओपन में महिला एकल का खिताब जीता है। आकांक्षा ने फाइनल में मलेशिया की यशस्मिता जदीश कुमार को हराया।

4. भारत के चिराग चिक्कारा ने रविवार को अल्बानिया के तिराना में किर्गिस्तान के अब्दिमालिक कराचोव को 4-3 से हराकर U23 विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 18 वर्षीय चिराग चिक्कारा अमन सेहरावा के बाद अंडर-23 विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे पुरुष पहलवान बने, जिन्होंने 2022 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

`सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें`*

*28- अक्टूबर – सोमवार*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शाह बोले- 2026 में बंगाल में भाजपा सरकार; धुंध में छिपा ताजमहल; जयशंकर ने कहा- दिन में कारोबार, रात में आतंक बर्दाश्त नहीं*

*1* आज पीएम मोदी स्पेनिश समकक्ष के साथ आएंगे वडोदरा, गुजरात को मिलेगी विमान फैक्टरी समेत करोड़ो की सौगात

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 वर्ष और इससे अधिक उम्र के नागरिकों को दिवाली से पहले स्वास्थ्य बीमा की सौगात देंगे। पीएम मोदी मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) की शुरुआत करेंगे।

*3* ‘रबींद्रनाथ के संगीत की जगह बंगाल में सुनाई दे रही बमों की आवाज’, कोलकाता में बोले अमित शाह

*4* शाह बोले-बंगाल में रवींद्र संगीत की जगह बमों की आवाजें, हमारी 2 सीटें थी, तब भी लक्ष्य 370 हटाना था, 2026 में बंगाल में सरकार बनाएंगे

*5* रविवार को 50 फ्लाइट्स में बम की धमकी, इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स; 14 दिनों में 350 से ज्यादा धमकियां

*6* राहुल गांधी की नाई को मदद, पोस्ट में लिखा- गरीब की मुस्कान वापस लाऊंगा, कुछ दिन पहले दिल्ली के एक सैलून पर पहुंचे थे

*7* विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि जो लोग इस तरह हरकतें (उड़ानों में बम की झूठी धमकी) कर रहे हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। हम ऐसे व्यक्तियों को उड़ान भरने से रोकने के लिए योजना बना रहे हैं।

*8* रन फॉर यूनिटी के लिए जबरदस्त तैयारी, नड्डा ने कहा- मोदी विजन से विकसित राष्ट्र बनेगा भारत

*9* देश में बढ़ा प्रदूषण, 11 शहरों का AQI 300 पार, भिवाड़ी में हवा सबसे खराब, यहां AQI का लेवल 610 रिकॉर्ड हुआ; घनी धुंध में छिपा ताजमहल

*10* फडणवीस बोले- भाजपा महाराष्ट्र में अकेले नहीं जीत सकती, लेकिन चुनाव बाद सबसे बड़ी पार्टी बनेगी; लोकसभा चुनाव के समय महाराष्ट्र में वोट जिहाद हुआ

*11* शिवसेना शिंदे की 20 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, वर्ली से आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को टिकट; कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 14 नाम

*12* इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका ने बाजार को भी डरा दिया है। आशंका है कि यदि ईरान और इजरायल के बीच युद्ध भड़कता है तो इसका सीधा असर पूरी दुनिया के बाजारों पर पड़ेगा और शेयर बाजार में तेज गिरावट भी देखने को मिल सकती है।

*13* नेतन्याहू बोले- इजराइल ने ईरान को गंभीर नुकसान पहुंचाया, खामेनेई का जवाब- हमले को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं, इजराइल को हमारे युवाओं की ताकत समझाना जरूरी
*=============================*

One thought on “आज की 100 बड़ी खबरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *