टाटा स्काय के नए होम स्क्रीन के साथ टीवी पर आसानी से खोजें टेंरडिंग कंटेंट

ગુજરાત ભારત સમાચાર

भारत के डीटीएच उद्योग में नॉन-वेब कनेक्टेड सेट टॉप-बॉक्सेज़ की दक्षता बढ़ाने वाला अपनी तरह का अनूठा इनोवेषान
टेंड्रिंग ऑन टीवी, चैनल सर्च, चैनल इन्फो के लिए वन-स्टॉप समाधान के साथ सब्सक्राइबरों के लिए कंटेंट डिस्कवरी अब होगी बेहद आसान

मुंबई, 1 जुलाई, 2020ः सभी टेक इनोवेषन्स के बीच उपभोक्ता को प्राथमिकता देते हुए, भारत के अग्रणी कंटेंट वितरण एवं पे टीवी प्लेटफॉर्म, टाटा स्काय ने अपने सेट-टॉप बॉक्स पर अपनी तरह के अनूठे फीचर- ट्रेंडिंग ऑन टीवी का लॉन्च किया है। यह फीचर दर्षकों को टीवी देखने का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा, इसके ज़रिए सब्सक्राइबर टाटा स्काय रिमोट कंट्रोल पर पीला बटन दबाकर टॉप मुवीज़ एवं लाईव स्पोर्ट्स कैटेगरीज़ के तहत बड़ी आसानी से टें्रडिंग कंटेंट डिस्कवर कर सकेंगे। यह फीचर सभी एचडी एवं एसडी सेट-टॉप बॉक्सेज़ पर पेष किया गया है, यह भारत में नॉन-वेब कनेक्टेड सेट टॉप-बॉक्सेज़ के लिए अपनी तरह का अनूठा वन-स्टॉप समाधान है।
‘टॉप मुवीज़’ के सब्सक्राइबर अंग्रेज़ी, हिंदी, मराठी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड, बंगाली सहित 8 भाषाओं से मुवी टाईटल चुन सकते हैं, जिन्हें 5.5 या अधिक की रेटिंग के आधार पर फिल्टर किया गया होता है। इससे सब्सक्राइबर न केवल उपलब्ध चैनलों की लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ फिल्में देख सकते हैं बल्कि चैनल सर्फिंग में लगने वाला समय भी बचता है। इसी तरह, यह फीचर लाईव स्पोर्टिंग इवेंट्स के प्रसारण के दौरान गाईड की तरह काम करता है। नए होम ऐप पर चैनल इन्फो और चैनल सर्च के विकल्प होते हैं, जिससे सिर्फ एक बटन दबाकर चैनल के नाम, चैनल के नंबर, शैली और भाषा की श्रेणी के आधार पर नए चैनल को आसानी से डिस्कवर और सब्सक्राइब किया जा सकता है।
इस फीचर के बारे में बात करते हुए टाटा स्काय से एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘टाटा स्काय में हम हमेषा से अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी के माध्यम से विभिन्न प्रकार का कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहे हैं। नया होम ऐप टाटा स्काय के सेट-टॉप बॉक्स के लिए एक और इनोवेषन है, जो सब्सक्राइबर्स को रेडीमेड कंटेंट गाईड उपलब्ध कराएगा, इसके माध्यम से वे बड़ी आसानी से रिमोट कंट्रोल पर सिर्फ पीला बटन दबा कर अपनी पसंद की ट्रेंडिंग मुवी ओर स्पोर्टिंग इवेन्ट चुन सकेंगे।’’


यह नया फीचर सब्सक्राइबर्स को टीवी देखने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा, वे बड़ी आसानी से अपने पसंदीदा चैनलों को बदलने का विकल्प पा सकेंगे। यह फीचर अकाउन्ट संबंधी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान की भूमिका निभाएगा जैसे ट्रेंडिंग कंटेंट वाले चैनल्स को अपनी लिस्ट में शामिल करना, आरएमएन बदलना आदि। ब्राण्ड फिल्मों और डिजिटल प्रोमोषनों के ज़रिए इस नए फीचर के इस्तेमाल के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दी जाएगी।

TejGujarati